Sunday 28 January 2018

सुसमाचार का प्रचार एवं प्रसार ।



सुसमाचार का प्रचार एवं प्रसार तथा हमारी  कलीसिया  ।



            यीशु ने कहा," इसीलिए तुम जाकर के लोगों को चेला बनाओ और उन्हें पिता और पुत्र और पबित्रात्मा के नाम से बपतिस्मा दो ।और उन्हें सब बातें जो मैंने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ, और देखो मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे संग हूँ  ।"मत्ती 28 :19-20
              यीशु जब स्वर्ग पर उठा लिए जाने पर था तब उसने ये बातें अपनी चेलों को कहीं  ।  जब वह इस जगत में पुनर्जीवित होकर मनुष्यों के बीच था तो उसने अपनी यह बड़ी आज्ञा, हमें जो उसके अनुयायी हैं, दिया ।  इसे
हम ग्रेट कमीशन भी कहते हैं ।  हर एक मसीही को यह "मिशन " है  की यह विशेष काम जो  सौंपा गया है उसे पूरी करनी है ।
           इसीलिए यह ब्लॉग लिख रहा हूँ , की इसके जरिये हमारे भाई, बहिन जो भी इससे पढ़ें वे एक दुसरे को प्रेरित कर पायें ,अपने को प्रभु की वचन को आगे ले जाने के लिए ।
          अगर  हम अपने को मसीही, ख्रिस्त विश्वासी कहते हैं, तो इस कार्य में संलग्न होकर हमें जीवन व्यतीत करना है । एक ख्रिस्त विश्वासी जन की यह प्राथमिकता है कि हम हमरे प्रभु यीशु मसीह के सुसमाचार का प्रचार करें  । यीशु ने अपने शिष्यों  को कहा "इसलिए पहले तुम उसके राज्य और धर्म की खोज करो तो ये वस्तुएं भी तुम्हें मिल जाएँगी (मति 6:33)  । "       आमीन   ।
                                                                                 आगे की अध्याय में हम इसबारे में और बातें करेंगे तब तक यीशु सहाय  । 

No comments:

Translate